सोना 5371 रुपये सस्ता हुआ, 29735 रुपये में खरीदें 10 ग्राम

in #delhi2 years ago

सोने और चांदी की कीमत में पिछले कई दिनों से गिरावट के बीच इस कारोबारी हफ्ते के पांचवें और आखिरी दिन भी जारी रहा। शुक्रवार को सोने के दाम में करीब 24 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से गिरावट दर्ज की गई जबकि चांदी की कीमत में करीब 649 प्रति किलो की नरमी आई।
IMG_20220625_151457.jpg
इस सीजन में शादी के कुछ ही लगन बचे हैं। ऐसे में आप भी सोना या फिर सोने के गहने खरीदने का योजना बना रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। सोने और चांदी की कीमत में पिछले कई दिनों से गिरावट के बीच इस कारोबारी हफ्ते के पांचवें और आखिरी दिन भी जारी रहा।

शुक्रवार को सोने के दाम में करीब 24 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से गिरावट दर्ज की गई जबकि चांदी की कीमत में करीब 649 प्रति किलो की नरमी आई। इसके बाद सोना 51000 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 60000 रुपये प्रति किलो के नीचे पहुंच गया है। इस गिरावट के बाद सोना अपने ऑलटाइम हाई से तकरीबन 5300 और चांदी 20000 रुपये सस्ता मिल रही है।

शुक्रवार को सोना (Gold Price) 24 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से सस्ता होकर 50829 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ। जबकि पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को सोना (Gold Rate) 302 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से सस्ता होकर 50853 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं शुक्रवार को चांदी (Silver Price) 649 रुपये सस्ता होकर 59350 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। जबकि पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को चांदी (Silver Rate) 745 रुपये सस्ता होकर 59999 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी।

इस तरह शुक्रवार को 24 कैरेट वाला सोना 24 रुपये सस्ता होकर 50829 रुपये, 23 कैरेट वाला सोना 24 रुपये सस्ता होकर 50625 रुपये, 22 कैरेट वाला सोना 22 रुपये सस्ता होकर 46559 रुपये, 18 कैरेट वाला सोना 14 रुपये सस्ता होकर 38122 रुपये और 14 कैरेट वाला सोना 14 रुपये सस्ता होकर 29735 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।
इस गिरावट बाद सोना अभी भी अपने ऑलटाइम हाई से करीब 5371 रुपये प्रति 10 ग्राम रुपये सस्ता बिका रहा था। आपको बता दें कि सोने ने अगस्त 2020 में अपना ऑलटाइम हाई बनाया था। उस वक्त सोना 56200 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था। वहीं चांदी अपने उच्चतम स्तर से करीब 20630 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा था। चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलो है।

दरअसल रूस और यूक्रेन के बीच पिछले 120 दिनों से जारी युद्ध और अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में जारी उतार-चढ़ाव के बीच भारत समेत दुनियाभर के सर्राफा बाजार में अस्थिरता की स्थिति बनी हुई है। ऐसे में दुनियाभर में सोने और चांदी की कीमत में भी हलचल देखी जा रही है।

मिस कॉल देकर ऐसे जानें सोने का लेटेस्ट प्राइस
22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। कुछ ही देर में एसएमएस (SMS) के जरिए रेट्स मिल जाएंगे। इसके साथ ही लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www।ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं।

अगर आप अब सोने की शुद्धता जांचना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार की ओर से एक एप बनाया गया है। बीआईएस केयर ऐप से ग्राहक सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं। इस ऐप के जरिए आप न सिर्फ सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं, बल्कि इससे जुड़ी कोई शिकायत भी कर सकते हैं।

आपको बता दें कि 24 कैरेट का सोना सबसे शुद्ध माना जाता है, लेकिन इस सोने से गहने नहीं बनाए जा सकते हैं क्योंकि ये बेहद मुलायम होते हैं। इसलिए जेवर या फिर आभूषण बनाने में ज्यादातर 22 कैरेट गोल्ड का प्रयोग किया जाता है। 24 कैरेट गोल्ड 99.9 फीसदी गुणवत्ता होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है। 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है, जबकि 24 कैरेट सोना शानदार होता है, लेकिन उसके आभूषण नहीं बनाए जा सकते। इसलिए ज्यादातर दुकानदार 22 कैरेट में सोने की बिक्री करते हैं।

Sort:  

ज्यादा से ज्यादा लाइक करें

Plz like to my posts

ज्यादा से ज्यादा लाइक करें

You follow us, like and comment on our news, we will also like your news

ज्यादा से ज्यादा लाइक करें

नमस्कार

हमने आप की खबरों को लाइक और फॉलो कर दिया

आपने हमें सेवा का मौका दिया

आपकी इच्छा हो तो हमारी खबरों को लाइक और फॉलो करें

क्योंकि लाइक से ही आपको कॉइन मिलेगा खबर को ज्यादा से ज्यादा लाइक करें

ज्यादा से ज्यादा लाइक करें

👍👍

ज्यादा से ज्यादा लाइक करें

Verry good

ज्यादा से ज्यादा लाइक करें

ज्यादा से ज्यादा लाइक करें