500-500 रुपये के नकली नोट छापते थे, पकड़े गए

in #delhi2 years ago

दिल्ली: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गाजियाबाद की ट्रॉनिका सिटी में नकली नोट छापने की प्रिंटिंग मशीन पकड़ी है। क्राइम ब्रांच ने मौके से पांच लाख रुपये की कीमत के 500-500 रुपये के नकली नोट भी जब्त किए हैं। मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। हालांकि, इस मामले में अभी क्राइम ब्रांच बहुत अधिक जानकारी देने से बच रही है। माना जा रहा है कि यहां छपे तमाम नकली नोटों को दिल्ली-एनसीआर में ही खपाया जा रहा था।

मामले में बताया गया है कि नकली नोट छापने के धंधे का भंडाफोड़ डीसीपी अमित गोयल की टीम ने किया है। जो अभी कुछ दिन पहले ही साउथ-वेस्ट दिल्ली के अडिश्नल डीसीपी-1 से क्राइम ब्रांच में ट्रांसफर हुए। मामले में सूत्रों का कहना है कि इस बारे में क्राइम ब्रांच को कुछ इनपुट मिले थे, जिसमें नकली नोट छापने के बारे में पता लगा था। इनपुट पर काम करते हुए क्राइम ब्रांच को पता लगा कि नकली नोट छापने की धंधा दिल्ली से सटे गाजियाबाद की ट्रॉनिका सिटी में ही चल रहा है। क्राइम ब्रांच ने गुरुवार को यहां छापा मारा। मामले में सबसे पहले एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया, जो मशीन पर नकली नोट छापता था।

navbharat-times (1).jpg

गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की गई तो पता लगा कि दो लोग उससे नकली नोट छपवाने का काम कराते हैं। उनकी पहचान सुनिश्चित करके क्राइम ब्रांच ने शुक्रवार को उन दो आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया, जो यहां प्रिंटिग प्रेस वाले के साथ मिलकर नकली नोट छपवाने का काम करते थे। मौके से क्राइम ब्रांच ने पांच लाख रुपये के नकली नोट बरामद किए। सभी नोट 500-500 रुपये के थे। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि प्रेस में 500-500 रूपये के ही नकली नोट छापे जाते थे।
नहीं छापते थे दो हजार के नोट
दो हजार रुपये का नकली नोट छापने में इस नोट को चलाने में खतरा अधिक है। क्योंकि, दो हजार रुपये के नकली नोट को मार्केट में खपाने के लिए मेहनत अधिक करनी पड़ती है। जिसे भी दो हजार रूपये का नकली नोट दो। वह कई बार उसके असली-नकली होने की पड़ताल करता है। जबकि 500 रूपये का नकली नोट मार्केट में चलाना आसान है। बताया गया है कि इस चार मंजिला वाली इस प्रिंटिंग प्रेस में अच्छी क्वालिटी के नकली नोट छापे जा रहे थे। यहां पिछले करीब छह महीने से नकली नोट छापने का तो पता लगा है।

पुलिस अभी और कर रही तफ्तीश
इस बारे में अभी और तफ्तीश की जा रही है कि इस प्रेस में कब से और अभी तक कितने लाख या करोड़ रुपये के नकली नोट मार्केट में खपाए गए हैं। क्राइम ब्रांच के सूत्रों का कहना है कि फिलहाल इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। लेकिन इस गैंग में और भी लोग शामिल हैं। जिन्हें पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है। प्रिंटिंग प्रेस और उस जगह को सील कर दिया गया है।