बस के मार्शल ने दिया ईमानदारी का परिचय, रुपये व जरूरी कागजात का बस में छुटा बैग मालिक तक पहुंचाया

in #delhi2 years ago

..
AA News
Delhi

आपको बता दें कि सिविल डिफेंस के जवान का नाम है हैदर हिंदुस्तानी जो कि बस रूट नंबर 894 में तैनात है बस करमपुरा से ओखला तक जाती है बसम बस करोल बाग और पहाड़गंज के बीच में चल रही थी कि अचानक नजर उनकी लावारिस पड़े हुए बैग पर पड़ी उन्होंने बैग को उठाया और बस में सवार 2 यात्रियों के सामने उसको खोला और जांच पड़ताल की तो उसमें कुछ नगदी और जरूरी कागजात थे
उसके बाद उन्होंने बस को गंतव्य स्थान तक जाने दिया और बाइक के मालिक को फोन कर सूचित कर दिया
वापसी में उस बस को पहाड़गंज के आर्य नगर बस स्टैंड के पास बुलाकर उन्हें वह बैग सौंप दिया।

बैग के मालिक विष्णु पाल पहाड़गंज के आराकसा रोड पर परिवार सहित रहते हैं।
विष्णु पाल अपने नगदी और जरूरी कागजात को पाकर बस के ड्राइवर और उस सिविल डिफेंस के जवान का हृदय की गहराइयों से आभार प्रकट किया और उन्हें आशीर्वाद दिया कि ईश्वर आपको इसी इमानदारी पर चलाता रहे आप एक दिन बड़े अधिकारी बने हमारे संवाददाता नईम अहमद ने जब विष्णु पाल से फोन के द्वारा बात की तो उन्होंने कहा कि मैं अपने बेटे को पहाड़गंज स्थित स्कूल से लेने गया हुआ था लेकिन गर्मी काफी होने के कारण बस में सवार हो गए
बच्चे के बैग का वजन जादा था
जिसके कारण अपना बैग बच्चे को दे दिया और बच्चे का बैग मैंने ले लिया
लेकिन
बच्चा बस से उतरते समय बैग लेना भूल गया जब विष्णु पाल घर पहुंचे तो उनके होश उड़ गए
हमने जब पूछा कि क्या बैग मे जो रकम थी वह पूरी थी या कम ज्यादा तो उन्होंने कहा नहीं सर हमारे बैग में पांच 500 +500 के 20 नोट थे जो सकुशल मुझे मिल गए हैं मैं उस परमात्मा का शुक्रगुजार हूं कि इस मंदी की मार में हमारे पैसे और जरूरी कागजात हमें मिल गए मैं बस के ड्राइवर और सिविल डिफेंस के जवानहैदर हिंदुस्तानी का हृदय की गहराइयों से आभार प्रकट करता हूं
व्ही सिविल डिफेंस के जवान हैदर हिंदुस्तानी द्वारा ईमानदारी की मिसाल पेश किए जाने पर उन्हें ट्रांसपोर्ट मंत्री ने ट्वीट कर धन्यवाद किया

Sort:  

Nice