पर्यटन का बड़ा केंद्र बनेगा कबीर स्थली : अपर मुख्य सचिव

in #sant2 years ago

मगहर (संतकबीरनगर)। पांच जून को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के प्रस्तावित कार्यक्रम के मद्देनजर अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी और एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार बुधवार को मगहर कबीर चौरा पहुंचे। यहां की जा रहीं तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान पर्यटन के दृष्टिकोण से कराए जा रहे विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण किया। अधिकारियों के साथ बैठक की। अपर मुख्य सचिव ने कहा कि कबीर स्थली पर्यटन का बड़ा केंद्र बनेगी।
अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी को डीएम दिव्या मित्तल ने राष्ट्रपति के प्रस्तावित कार्यक्रम के मद्देनजर तैयार रूपरेखा को मानचित्र के माध्यम से बताया। इसके बाद उन्होंने कबीर चौरा परिसर का निरीक्षण किया। राष्ट्रपति के उतरने के लिए प्रस्तावित हेलीपैड को देखा। अपर मुख्य सचिव ने कबीर की समाधि व मजार के दर्शन किए। फिर स्वदेश दर्शन के अंतर्गत कबीर चौरा परिसर में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए कराए जा रहे विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने संतकबीर अकादमी में अधिकारियों के साथ बैठक की। कार्यदायी संस्था वाप्कोस से इंटरपिटेशन सेंटर, लाइट एंड साउंड, एग्जीबिशन सेंटर, सोलर लाइट, पार्क का सुंदरीकरण, घाट के निर्माण, गजवे, कैफेटेरिया की जानकारी हासिल की। कार्यदायी संस्था आवास विकास के जरिए बनाए जा रहे संतकबीर अकादमी, शोध संस्थान, म्यूरल गैलरी आदि के बारे में जानकारी जुटाई। उन्होंने राष्ट्र्पति के आगमन से पूर्व सभी कार्य पूर्ण कर लेने के निर्देश दिए। इस दौरान आईजी राजेश मोदक, डीएम दिव्या मित्तल, एसपी सोनम कुमार, महंत विचारदास, सीडीओ एसएन श्रीवास्तव, एएसपी संतोष कुमार सिंह, एसडीएम सदर अजय कुमार तिवारी, सीओ सदर अंशुमान आदि उपस्थित रहे।IMG_20220525_084859.jpg