राष्ट्रपति के आगमन के मद्देनजर कबीर चौरा पर निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश

in #sant2 years ago

मगहर। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के पांच जून को मगहर के कबीर चौरा आने की संभावना को देखते हुए आईजी बस्ती राजेश मोदक ने मंगलवार को अधिकारियों के साथ कबीर चौरा का निरीक्षण किया। इस दौरान हेलीपैड व अन्य सुरक्षा व्यवस्था को देखा। कबीर चौरा पर निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।
राष्ट्रपति के आगमन को देखते हुए मगहर कबीर चौरा में हो रहे कार्यों में तेजी आ गई है। मंगलवार को आईजी के साथ डीएम दिव्या मित्तल ने संस्थाओं व विभागीय अधिकारियों को काम में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। यह भी संभावना जताई जा रही है कि राष्ट्रपति के आगमन से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ भी दौरा कर व्यवस्था देख सकते हैं। डीएम दिव्या मित्तल ने खलीलाबाद के ईओ को हाईवे के किनारे गिराए गए कूड़े को तत्काल हटाने व साफ-सफाई चुस्त-दुरुस्त करने के साथ मगहर नगर पंचायत को तत्काल सड़कों पर बने गड्ढों को मुक्त करने के निर्देश दिए हैं। आईजी राजेश मोदक ने हेलीपैड स्थल को देखा। इसे बनाने की जिम्मेदारी पीडब्लूडी को सौंपी गई है। इस दौरान एसपी सोनम कुमार, महंत विचार दास, चेयरमैन संगीता वर्मा, सीडीओ एसएन श्रीवास्तव, एएसपी संतोष सिंह, एडीएम मनोज कुमार सिंह, एसडीएम अजय त्रिपाठी, ईओ नवीन श्रीवास्तव, सीओ राम प्रकाश, सीओ अंशुमान मिश्र, कोतवाल विजय नारायण प्रसाद, एक्सईएन विद्युत आरके सिंह, संजय दूबे, अवधेश सिंह, विजय तिवारी आदि मौजूद रहे।IMG_20220525_084859.jpg