बाढ़ एवं नियंत्रण विभाग की लापरवाही से लोग परेशान

in #delhi2 years ago

बाढ़ नियंत्रण विभाग द्वारा बुराड़ी के कई क्षेत्रों में बरसाती नाले की सफाई की जा रही है लेकिन यह सफाई वहां रहने वाले लोगों के लिए आफत बन गई है आपको बता दें कि बुराड़ी के कादीपुर इंद्रप्रस्थ होते हुए मुकुंदपुर से हरदेव नगर को जाने वाले बरसाती नाले के अंदर की शील्ड को बाढ़ एवं नियंत्रण विभाग द्वारा निकाला गया है कई जगह इस फील्ड को रोड पर ही निकाल कर रख दिया गया है इस प्रकार के हालात मुकुंदपुर के समता विहार से हिमगिरी को जाने वाले बरसाती नाले का है यहां पर आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि किस प्रकार से नाले की कई ट्रक फील्ड निकाल कर रास्ते में ही महीनों से छोड़ दिया गया है जिसकी वजह से यहां सेआने जाने वालों को भारी दिक्कत हो रही है रास्ता लगभग पूरी तरह से बंद है सबसे ज्यादा स्कूली बच्चों को दिक्कत हो रही है क्योंकि जब वह स्कूल जाते हैं तो उनके जूते मिट्टी और कीचड़ में समझाते हैं स्थानीय लोगों ने बताया कि कई बार ब्लड विभाग के जेई को फोन किया गया स्थानीय नेताओं को ही बताया गया लेकिन 15 दिनों से ज्यादा हो गया इस फील्ड को यहां से हटाया नहीं गया आपको बता दें कि विभाग की नाकामी विभाग की लापरवाही के कारण लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैScreenshot_20220607-125515_Gallery.jpg