सदर बाजार के हर चौराहे पर होंगे ट्रैफिक पुलिस के कर्मी तैनात

in #delhi2 years ago

सदर बाज़ार में बढ़ते ट्रैफिक जाम और चरमराई ट्रैफिक व्यवस्था की वजह से सदर बाज़ार के व्यापारियों में व्याप्त असंतोष और फेडरेशन ऑफ़ सदर ट्रेड्स एसोसिएशन द्वारा लगातार किये जा रहे पत्राचार और विरोध प्रदर्शन के फलस्वरूप सदर सब्ज़ी मंडी सर्किल के ट्रैफिक इंस्पेक्टर श्री सर्वेश कुमार ने आज मार्किट में आकर फेस्टा के चेयरमैन श्री परमजीत सिंह पम्मा व पदाधिकारियों और व्यापारियों से मुलाकात की. उन्होंने सदर बाज़ार की ट्रैफिक सम्बंधित सारी समस्याओं जैसे ट्रैफिक जाम, पार्किंग कांट्रेक्टर द्वारा अवैध पार्किंग, इ रिक्शा की समस्या, प्रीपेड ऑटो बूथ आदि को धैयपूर्वक सुना और डीसीपी ट्रैफिक चंदर कुमार सिंह से भी फेस्टा चेयरमैन श्री परमजीत सिंह पम्मा से फ़ोन पर बात करवाई तथा सभी समस्याओं को अतिशीघ्र सुलझाने का आश्वासन भी दिया इस बैठक में फेस्टा के चेयरमैन परमजीत सिंह पम्मा, अध्यक्ष राकेश यादव उपाध्यक्ष दीपक मित्तल, महासचिव कमल कुमार, व्यापारी नेता रमेश सचदेवा समेत अनेक व्यापारियों ने ट्रैफिक इंस्पेक्टर महोदय से समस्याओं और सुझाव का आदान प्रदान किया. फेडरेशन और दिल्ली ट्रैफिक पुलिस मिलकर अभियान चलाएगी जहां जहां व्यापारियों को दिक्कत है वह ट्रैफिक पुलिस को वह वह पॉइंट बताए जाएंगे। जिससे आने वाले त्योहारों के सीजन में व्यापारियों और ग्राहकों को मुश्किल का सामना ना करना पड़े।
परमजीत सिंह पम्मा, राकेश यादव व कमल कुमार ने बताया सदर बाजार में अब जाम लगना आम बात होगई है लेकिन अब हालत यह है कि रात को भी बाजार से निकलना मुश्किल है प्रमुख चौराहों से लेकर अंदर गलयों तक जाम लग रहा है गोदाम से दुकान तक सामान ढुलाई में लगे ठेलों की लंबी लाइन जाती है ट्रांसपोर्ट पर माल ले जाने में भी बड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। क्योंकि आगे चौराहों पर ऑटो और ई- रिक्शा की वजह से जाम लग जाता है व्यापारियों ने आरोप लगाया कि ट्रैफिक पुलिस नदारद है जिसकी वजह से पूरे बाजार में जाम लगा रहता है फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेडर्स असोसिएशन के चेयरमैन परमजीत सिंह पम्मा ने कहा कि रात को दुकान बंद करने के बाद व्यापारियों को घर जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है
वही ग्राहकों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता इस जाम की वजह से ग्राहकों की जेब भी कट जाता है सदर बाजार के इन सभी मार्गो पर सबसे ज्यादा परेशानी 12 टूटी, कुतब रोड , सिंगाड़ा चौक, सदर थाना चौक, पुल मिठाई रोड इन सभी जगह रोड पर जाम लगा रहता है