"दादा-दादी और नाना-नानी बने बच्चों की मुस्कान

in #delhi2 years ago

" गुरु नानक पब्लिक स्कूल राजौरी गार्डन में दिन शुक्रवार "ग्रैंडपेरेंट्स डे" मनाने के लिए सुबह से ही बच्चों के नाना नानी और दादा-दादी विद्यालय परिसर में एकत्रित होने लगे थे ।अतिथियों के चेहरे की मुस्कुराहट तबऔर भी अधिक बढ़ गई जब नन्हे मुन्ने बच्चों ने दादा और दादी का ही रूप धारण कर उनका मुस्कुराहट बिखेरते हुए स्वागत किया lपर्ल कौर और श्रीमती सुखमीत कौर ने माइक की जिम्मेदारी संभालते हुए कार्यक्रम को शब्द कीर्तन द्वारा आरंभ करवाया ।
विद्यालय के चेयरमैन श्री त्रिलोचन सिंह जी ने उपस्थित अतिथियों तथा न्यूली इलेक्टेड मैनेजमेंट सदस्यों का स्वागत करते हुए अपने पिछले कार्यकाल की उपलब्धियों की चर्चा की जोकि निश्चित रूप से प्रशंसनीय है l
बच्चों ने अपने ग्रैंडपेरेंट्स के लिए विभिन्न भाषाओं में कविता गायनऔर नृत्य करके उपस्थित सभी दर्शक गण का मन भाव विभोर कर दिया ।बच्चों ने अपनी रंगारंग प्रस्तुति के माध्यम से अपने जीवन में अपने माता पिता के भी माता पिता के महत्व को बहुत सुंदर रूप में प्रस्तुत किया कि किस प्रकार से वे उन्हें डांट फटकार से बचाते हैं ,घरेलू नुस्खों अपनाकर उनका जल्दी से इलाज कर देते , गले लगा कर किस तरह आंसू पोंछते हैंऔर प्यार करते हैं आदि -आदि ।
दादाजी ( भगवानदास जी ) और पोती ( वरोनिका कालरा) की युगल जोड़ी का गीत अविस्मरणीय रहेगा।
विद्यालय की एच एस ओ श्रीमती प्रमिला आनंद ने उपस्थित दादा - दादी ,नाना और नानी को संबोधित करते हुए कहा कि वे अपने इन छोटे बच्चों को कहानियां अवश्य सुनाएं यह उनको नैतिक शिक्षाएं देने का सर्वोत्तम माध्यम होती हैं ।उनके इस विचार का समर्थन करते हुए और बात को आगे बढ़ाते हुए श्रीमती अनविंदर कौर जी ने कहा कि यह दंत कथाएं एवं नैतिक शिक्षा से परिपूर्ण कथाएं बच्चों में अच्छे संस्कार विकसित करते हैं । अनविंदर जी ने कहा आप ग्रैंडपेरेंट्स का अपने बच्चों के साथ चाहे जैसा भी संबंध हो परंतु ग्रैंड चिल्ड्रन के साथ बहुत ही मधुर संबंध होना चाहिए और उन्हें इतना प्यार देना चाहिए कि वह अपने मन की प्रत्येक बात आप के साथ साझा कर सकेंजिस प्रकार पर हमारा प्यार पाकर हमारे साथ अपने मन की बात बताते हैं और आप लोगों को इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि आप अपने बच्चों को अपने पोता - पोतियों की बातें ना बताएं और उन पर अपना विश्वास बना कर रखें ।श्रीमती गगनदीप कौर ने अतिथियों की उपस्थिति और अध्यापिकाओं एवं अभिभावकों के मिले-जुले परिश्रम से कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए उन्हें हार्दिक धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम को इति प्रदान की ।
IMG-20220910-WA0030.jpg