सब रजिस्ट्रार ऑफिस में चरमराई पब्लिक व्यवस्था

in #delhi2 years ago (edited)

नई दिल्ली,राजागार्डन स्थित सबरजिस्ट्रार दफ़्तर बसईदारापुर जहां मकानों की खरीदफरोख्त और सरकारी दस्तावेजों का रजिस्ट्रेशन होता है।पिछले दिनों देखने में आया कि वहां पर पब्लिक के बैठने का जो वेटिंग हॉल है वहां पर सुविधाओं का अभाव है। ए सी भी पर्याप्त नहीं हैं और जो हैं भी वह भी कार्य नहीं कर रहे।स्टील की कुर्सियां भी कई टूटी हुई हैं।पंखे भी ठीक न नहीं और सार्वजनिक शौचालयों में भी कमियां हैं।हमारे संवाददाता को आप ट्रेड विंग दिल्ली के सचिव सन्दीप भारद्वाज ने बताया कि उन्होंने इन कमियों का उल्लेख ट्विटर के माध्यम से माननीय राजस्व मंत्री कैलाश गहलोत जी को किया।ट्वीट करने के बाद उनका जवाब आया कि आपके द्वारा की गई शिकायत पर उचित कार्रवाई की जाएगी,और आज पांच दिन बाद मंत्री जी का ट्वीट आया जिसमें बताया गया कि बसईदारापुर सबरजिस्ट्रार कार्यालय में नए AC भी लग गए हैं और बाकी सारी व्यवस्थाएं भी दुरुस्त कर दी गयी हैं।जिसकी तस्वीरें भी दर्शायी गयी हैं।सन्दीप भारद्वाज ने यह सब बताते हुए दिल्ली की आम आदमी सरकार की तारीफ की और बताया कि इसी दिल्ली मॉडल की तारीफ सब जगह होती है और अन्य राज्यों के साथ -साथ विश्व में भी अरविंद केजरीवाल के कामों को सराहा जाता है।सन्दीप भारद्वाज ने ट्वीट करके राजस्व मंत्री कैलाश गहलोत जी का आभार व्यक्त किया।पहले सरकारी काम कराने के लिए जगह-जगह धक्के खाने पड़ते थे और अब दिल्ली में जब से आम आदमी पार्टी की सरकार बनी अब सभी काम कराने जनता के लिए आसान हो गए हैं।
IMG-20220618-WA0010.jpg
IMG-20220618-WA0008.jpg