कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची, 46 नामों पर मुहर, FULL LIST

in #wortheum2 years ago

gujarat-assembly-election.jpgहिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल ऐड़ी चोटी का जोर लगाने में लगे हैं. एक तरफ राज्य में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने सारी ताकत झोंक दी है. वहीं, चुनाव को लेकर विपक्षी कांग्रेस ने मंगलवार को अपने सभी 46 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. सूची में पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के पुत्र विक्रमादित्य सिंह और विधायक दल के नेता मुकेश अग्निहोत्री समेत कई वरिष्ठ नेताओं के नाम शामिल हैं. शेष बचे 22 उम्मीदवारों को लेकर जल्द ही कांग्रेस ऐलान कर सकती है.पार्टी की ओर से जारी सूची के अनुसार, विक्रमादित्य सिंह को उनकी मौजूदा सीट शिमला ग्रामीण से एक बार फिर टिकट दिया गया है. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री को उनके मौजूदा विधानसभा क्षेत्र हरोली से उम्मीदवार बनाया गया है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ नेता आशा कुमारी (डलहौजी) और सुखविंदर सिंह सुक्खू (नादौन) को उम्मीदवार बनाया गया है.दो उम्मीदवारों ने दाखिल किया पर्चा
वहीं, नामांकन दाखिल करने के दूसरे दिन दो उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया है. राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) मनीष गर्ग ने यहां बताया कि कांगड़ा जिले के 8-फतेहपुर और 9-जवाली विधानसभा क्षेत्रों से दो उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया. उन्होंने कहा कि अशोक कुमार सोमल (64) ने फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया, जबकि अरुण कुमार (42) ने हिमाचल जन क्रांति पार्टी के उम्मीदवार के रूप में जवाली विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया.

बीजेपी के 43 तो कांग्रेस के 22 सदस्य हैं
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की अधिसूचना 17 अक्टूबर को जारी की गई थी और नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 25 अक्टूबर है. नामांकन पत्रों की जांच 27 अक्टूबर को होगी और नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तारीख 29 अक्टूबर है. हिमाचल प्रदेश की 68 विधानसभा सीटों के लिए 12 नवंबर को मतदान होना है, जबकि मतगणना आठ दिसंबर को होगी. विधानसभा में मौजूदा समय में बीजेपी के 43 सदस्य हैं, उसके बाद कांग्रेस के 22 सदस्य हैं. विधानसभा में दो निर्दलीय और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी का एक विधायक है.