बैरागढ़ में छाने लगा जन्माष्टमी का उल्लास, बच्चे बने बाल गोपाल

in #janmashtmi2 years ago

18_08_2022-shn_bal_gopal_2561.jpg
जन्माष्टमी की पूर्व बेला में बैरागढ़ में अनेक आयोजन हो रहे हैं। गुरुवार को शहीद हेमू कालानी संस्थान द्वारा आयोजित कार्यक्रम में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने भगवान श्री कृष्ण और राधा का रूप धारण कर मनमोहक प्रस्तुति दी। बाल गोपाल की वेशभूषा में सजे बच्चों ने भगवान श्री कृष्ण के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला।
विद्यासागर पब्लिक स्कूल, राधीबाई हासोमल खियंतानी स्कूल तथा अर्जन हाथीरामानी मेमोरियल प्ले स्कूल के बच्चे कृष्ण का रूप धारण कर पहुंचे। कुछ बच्चों ने राधा एवं गोप-गोपियों की वेषभूषा धारण की। समाजसेवी भगवान दामानी ने बाल-गोपाल श्रीकृष्ण जी की आरती करके उन्हें झूला-झुलाया, साथ ही उन्होनें स्कूल के नन्हे-मुन्ने बाल-गोपाल स्वरूप बच्चों का उत्साहवर्धन भी किया। संस्था की एकेडमिक डायरेक्टर जयश्री मूर्ति ने बच्चों को सुंदर कहानी के माध्यम से श्रीकृष्ण की महिमा बताई, जिसे बच्चों ने बहुत ध्यान से सुना। बच्चे राधा, कृष्ण एवं गोप-गोपियों के बालरूप में बहुत सुंदर लग रहे थे। उनके सुंदर नृत्य ने सभी का मन मोह लिया। बच्चों ने राधा और कृष्ण की वेषभूषा में सुंदर नृत्य, गीत एवं भजन प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में बच्चों को श्री कृष्ण जन्माष्टमी का महत्व तथा उनकी माखन चोरी की लीलाओं के बारे में बताया गया । श्री कृष्ण को पालने में झुलाने और आरती के उपरांत मटकी फोड़ने का कार्यक्रम संपन्न हुआ। मिष्ठी वासवानी ने सभी को जन्माष्टमी पर्व की बधाई दी।