एसपी राजेश द्विवेदी ने पुलिस लाइन में शुक्रवार परेड का किया निरीक्षण

in #hardoi2 years ago

IMG-20220826-WA0008.jpgहरदोई :-पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन हरदोई में शुक्रवार परेड का किया गया निरीक्षण किया गया और शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रहने के लिए लगवाई गयी दौड़, अनुशासन व एकरूपता बनाए रखने के लिए टोलीवार करवाया गया ड्रिल, दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश

आज पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी द्वारा पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में साप्ताहिक शुक्रवार परेड की सलामी ली गई तथा परेड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के पश्चात पुलिस अधीक्षक ने शारीरिक एवं मानसिक रूप से फिट रहने के लिए परेड को दौड़ लगवाई। परेड में एकरूपता व अनुशासन बनाए रखने के लिए टोलीवार ड्रिल करवाई, ड्रिल देखकर उसे और बेहतर तरीके से कराने के लिए प्रतिसार निरीक्षक लाइन को निर्देशित किया व अन्य महत्वपूर्ण दिशा निर्देश भी दिए।

यूपी 112 के दो पहिया तथा चार पहिया वाहनों का निरीक्षण किया गया। तैनात कर्मियों की कार्य कुशलता व दक्षता की भी जांच की गई। चार पहिया वाहनों में सदैव दंगा नियंत्रण उपकरण रखने, यूपी 112 की गाड़ियों/ टैवलेट के बेहतर रखरखाव एवम् प्राथमिक उपचार हेतु दवाओं को बदलने व उनके बेहतर रखरखाव के लिये आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन निरीक्षण के दौरान क्वार्टर गार्ड, जीडी कार्यालय, कैश कार्यालय,शस्त्रागार, परिवहन शाखा, डीसीआर शाखा, मालखाना स्टोर, मैस आदि का निरीक्षण किया गया । आदेश कक्ष में गार्द कमांडरों के रजिस्टरों की चेकिंग कर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

आरक्षी बैरक तथा पुलिस लाइन आवास के आसपास साफ सफाई एवं स्वच्छता हेतु विशेष ध्यान देने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया।

इस दौरान क्षेत्राधिकारी लाइन, क्षेत्राधिकारी प्रशिक्षु, प्रतिसार निरीक्षक लाइन तथा पुलिस लाइन के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

Sort:  

दादा आपki आज से lekar पिछले 7 दिन तक की सभी खबरों को लाइक कर diya