शासन व प्रशासन पटरी दुकानदारों को व्यवसायी के रूप मे देखना चाहता है

in #hardoi2 years ago

Press note 08 (2).jpgहरदोई. आज प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अन्तर्गत जनपद हरदोई में शहरी पथ विक्रेता की समृद्धि हेतु एक विशेष पहल की गई है। इसमे जनपद हरदोई के अन्तर्गत ऑनलाइन कुल आवेदन 8072 प्राप्त हुये, जिसके सापेक्ष्य 7931 आवेदन स्वीकृत तथा 7886 वितरित किये गये हैं। आज के कार्यक्रम में भारत सरकार से प्राप्त 1583 परिचय वोर्ड में से प्रथम चरण में 55 लाभार्थियों को मा० राज्य मंत्री स्वतन्त्र प्रभार नितिन अग्रवाल के कर कमलो से जिलाधिकारी अविनाश कुमार तथा सुखसागर मिश्र मधुर अध्यक्ष नगर पालिका एवं अपर जिलाधिकारी वंदना त्रिवेदी व नगर मजिस्टेªट डॉ0 सदानन्द गुप्ता की गरिमामयी उपस्थिति में वितरित किये गये। परिचय वोर्ड प्राप्त होने पर स्ट्रीट वेण्डर्स ने मा० प्रधानमंत्री जी, मा० मुख्यमंत्री जी तथा मा० राज्यमंत्री स्वतन्त्र प्रभार नितिन अग्रवाल, अविनाश कुमार, जिलाधिकारी व अध्यक्ष नगर पालिका का आभार व्यक्त किया। 11 नम्बर वेण्डिग जोन में 86 वेण्डर्स को सिनेमा चौराहा से वंशीनगर चौराहा के दोनो साइड सडक पटरी पर विस्थापित किया गया, इन्हे क्यु०आर० कोर्ड जारी करके डिजिटल लेनदेन के लिये प्रेरित किया गया। शहरी पथ विक्रेता नियमावली के अनुसार वेण्डर्स में पंजीकरण कर उन्हें परिचय पत्र जारी किये गये। इस अवसर अपने उद्बोधन मे मा0 नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि अन्य पटरी दुकानदारों के समायोजन के लिए भी कार्य किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने कहा कि नई व्यवस्था से पटरी दुकानदारों का शोषण रूका है। शासन व प्रशासन पटरी दुकानदारों को व्यवसायी के रूप मे देखना चाहता है। कोरोना काल मे स्ट्रीट वेंडरों ने प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से प्रशासन की काफी मदद की थी। कोई भी स्ट्रीट वेंडर बिना समायोजन की व्यवस्था किये नही हटाया जायेगा। अपने सम्बोधन मे मा0 मंत्री ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था को आगे बढाने मे गरीब पटरी दुकानदारों का बहुत बड़ा योगदान है। नई व्यवस्था से ऐसे दुकानदारों को एक स्थाई जगह मिली है। सरकार की इच्छा है कि गरीब पटरी दुकानदार सम्मान के साथ तरक्की करे। इनको शोषण से निजात दिलाने के लिए शासन व प्रशासन पूरी तरह प्रतिबद्व है। इस अवसर पर बड़ी संख्या मे नगर पालिका के सभासदगण, अधिशासी अधिकारी रविशंकर शुक्ल, परियोजना अधिकारी श्रीमती संगीता सिंह, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार व नव स्थापित पटरी दुकानदार उपस्थित रहें ।

Sort:  

nice