आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल के वार्ड में बीजेपी सभासद प्रत्याशी हारा जमानत हुई जब्त

in #hardoilast year

IMG-20230513-WA0118.jpg
हरदोई :-उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में हरदोई नगर पालिका की सीट भारतीय जनता पार्टी ने लंबे चौड़े मतों के अंतर से जीती लेकिन प्रदेश के आबकारी राज्यमंत्री नितिन अग्रवाल और बीजेपी नेता नरेश अग्रवाल के वार्ड में बीजेपी के सभासद प्रत्याशी को हार का सामना करना पड़ा है केवल हार का सामना नहीं करना पड़ा बीजेपी उम्मीदवार खिसक कर तीसरे नंबर पर पहुंच गया और अपनी जमानत तक नहीं बचा सका।

हरदोई सदर नगर पालिका के चुनाव में नगर पालिका अध्यक्ष के रूप में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सुख सागर मिश्रा मधुर ने जिले में सबसे बड़ी जीत दर्ज की उनको 30430 वोट मिले, जबकि सपा प्रत्याशी रामज्ञान गुप्ता को 15538 वोट मिले। उन्होंने सपा प्रत्याशी को 14892 वोटों से हराया।वही नगर पालिका सभासद के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को अपेक्षित सफलता नहीं मिली। भारतीय जनता पार्टी ने 26 वार्डों वाली इस नगरपालिका में 22 वार्ड में अपने सभासद के उम्मीदवार उतारे थे। जिनमें से नौ वार्ड पर ही भारतीय जनता पार्टी के सभासद उम्मीदवार जीत सके जबकि 16 पर निर्दलीयों ने कब्जा जमाया। यही नहीं नगर पालिका के वार्ड नंबर 26 का परिणाम चर्चा का विषय बन गया। जिस पर प्रदेश सरकार की आबकारी राज्यमंत्री नितिन अग्रवाल और उनके पिता नरेश अग्रवाल मतदाता है। उस वार्ड में भारतीय जनता पार्टी का प्रदर्शन बहुत ही शर्मनाक रहा। वार्ड नंबर 26 से सभासद के लिए 5 उम्मीदवार मैदान में थे यहां पर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में संदीप गुप्ता ने 802 मत पाकर निर्दलीय मोहम्मद तारिक को 379 मतों से हराया। मोहम्मद तारिक को 423 मत मिले जबकि भारतीय जनता पार्टी ने इस सीट से सभासद पद के लिए निर्मल रस्तोगी को चुनाव मैदान में उतारा था। उन्हें महज 106 मत प्राप्त हुए हैं और उनकी जमानत भी जब्त हो गई। फिलहाल हरदोई में नगर पालिका में सबसे बड़ी जीत के बाद आबकारी मंत्री के वार्ड में बीजेपी उम्मीदवार की जमानत जब्त होना चर्चा का विषय जरूर बन गया है