बाबा श्याम ने की पूरी की अरदास तो भक्त ने श्री खाटू श्याम मंदिर तक दंडवत जाकर लगाई हाज़िरी

in #hardoi2 years ago

FB_IMG_1675532501335.jpg
हरदोई 4 फरवरी :-माना जाता है कि कलियुग में बाबा श्याम हारों के सहारे हैं और जो हर तरफ से हार कर सच्चे मन से इनके दरबार में जाता है उसकी मनोकामना हर हाल में सिद्ध होती है। ऐसा ही एक वाकया हरदोई श्री खाटू श्याम मंदिर में भी सामने आया है। पीलीभीत में नेपाल बॉर्डर पर रहने वाली अन्नू रावत ने अपनी भाभी ओमा रावत के इलाज के लिए हर तरफ से हार कर बाबा श्याम से अरदास लगाई। उनकी भाभी को ह्रदय में दिक्कत थी और डॉक्टरों ने इलाज में काफी भारी भरकम खर्चा बताया था। एक मध्यम वर्गीय परिवार के लिये इतनी बड़ी रकम जुटाना मुश्किल था। तब किसी ने उन्हें बाबा श्याम की महत्ता व उनके चमत्कारों के बारे में बताया। जगह जगह डॉक्टरों को दिखा कर जिंदगी से हार मान चुकी अन्नू रावत ने करीब 6 माह पूर्व बाबा श्याम से अरदास लगाई कि कोई ऐसा चमत्कार कर दो कि मेरी भाभी ठीक हो जाएं। ऐसा होने पर मैं दण्डवत आपके दरबार मे हाजिरी लगाऊँगी। अब करीब 6 महीने बाद डॉक्टरो ने अन्नू रावत की भाभी ओमा रावत के ह्रदय की दोबारा जांच करवाई तो रिपोर्ट्स देख कर डॉक्टर भी आश्चर्य चकित रह गए। उनकी भाभी के ह्रदय में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नही थी। बाबा श्याम के इस चमत्कार से उनके पूरे परिवार में खुशी का माहौल सा बन गया। मनोकामना पूर्ण होने पर अन्नू रावत ने पीलीभीत से आकर हरदोई में मुन्नेमियां चौराहे से श्री खाटू श्याम मंदिर तक दण्डवत लेटकर बाबा श्याम के दरबार मे हाजिरी लगाई। अन्नू रावत ने बताया कि उन्होंने बाबा श्याम के चमत्कारों के बारे में सुना था आज उनके चमत्कार की स्वयं अपने जीवन मे अनुभूति करके गर्वित महसूस कर रही हूँ। बाबा श्याम पर उनकी श्रद्धा लाखों गुना बढ़ गई है और अब जल्दी जल्दी बाबा के दरबार में आते रहेंगे। श्री खाटू श्याम मंदिर के पुरोहित जगतराम व पुरोहित रवि ने अन्नू रावत को बाबा श्याम का पटका पहनाकर आशीर्वाद प्रदान किया।

Sort:  

👍

No image source. Down voting with 50% power. To avoid getting down vote and strikes in future please follow the regulation and rule of writing an article or posting images on this platform. Cite the source of image and use atleast 3 proper tags and content atleast contain 250 words and should not be copied from other sources. You can find related article on my profile for more information.

If you repeatedly do not follow the rules and regulations you article or profile will be taken down.