थानेदार की टेबल से फरियादी का स्मार्टफोन ले उड़ा बंदर

in #hardoi2 years ago

Screenshot_20220519-135836_WhatsApp.jpgहरदोई .उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में कल एक फरियादी उस समय मुसीबत में पद गया जब थानेदार की टेबल पर रखा उसका मोबाइल फोन लेकर एक बंदर भागकर पेड़ पर चढ़ गया. जिसके बाद फरियादी से लेकर पुलिसकर्मी तक बंदर से मोबाइल छीनने की कोशिश में जुटे रहे, लेकिन मोबाइल फोन को कभी हाथ कभी मुंह में दबाकर पेड़ पर चढ़ा बंदर सभी को छकाता रहा। कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पेड़ पर चढ़े बंदर से मोबाइल हासिल करने में पुलिसकर्मी और फरियादी कामयाब हो सके। मौके पर मौजूद लोगों ने बंदर की इस हरकत को अपने मोबाइल फोन में कैद करके सोशल मीडिया पर वायरल किया है
एक बंदर के थाने की दीवार और पेड़ पर मुंह में मोबाइल दबाकर चढ़ने की यह तस्वीरें कोतवाली हरपालपुर की की कल की है। दरअसल थाना क्षेत्र के सिरसा गांव के रहने वाले अनुराग मिश्रा अपनी कोई शिकायत लेकर कोतवाली हरपालपुर आये थे। कोतवाली पहुंचने के बाद उन्होंने इंस्पेक्टर उमाकांत दीपक की मेज पर अपना मोबाइल फोन रख दिया।इसी बीच अचानक एक बंदर मेज की ओर झपटा और मोबाइल फोन हाथ में लेकर थाने की दीवार पर चढ गया, जिसके बाद बंदर चहल कदमी करता हुआ पेड़ पर जा पहुंचा। बंदर के मुंह में मोबाइल फोन दबाकर पेड़ पर चढ़ने के बाद थाने के पुलिसकर्मी और स्थानीय लोगों के साथ फरियादी बंदर से मोबाइल फोन छीनने का प्रयास करता रहा लेकिन बंदर ने इस डाल से उस डाल और इस पेड़ से उस पेंड पर चहल कदमी कर सभी को खूब छकाया। अंत में करीब 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बंदर ने मोबाइल फोन नीचे गिरा दिया, जिसके बाद फरियादी को उसका मोबाइल फोन मिल सका।