बेसिक शिक्षा स्कूल में करंट लगने से छात्रा की मौत के मामले में प्रधानाध्यापक निलंबित

in #hardoi2 years ago

Screenshot_20220705-191125_WhatsApp.jpgहरदोई :-कासिमपुर थाना क्षेत्र के मांडर गांव के निवासी विकास गुप्ता की छह वर्षीय गौरी गुप्ता मांडर में स्थित प्राइमरी पाठशाला इंग्लिश मीडियम में कक्षा एक में पढ़ती थी। प्रतिदिन की तरह सुबह घर पढ़ने स्कूल गई थी। स्कूल में दोपहर को मिड डे मील खाने के बाद जब वो स्कूल में लगे समरसेबल पर पानी पीने गई थी। समरसेबल के तार कटा होने की वजह से करंट की चपेट में आने से छात्रा गौरी गुप्ता गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजन नाजुक अवस्था में गौरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेंहदर लेकर आये जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई करने में जुटी है। स्कूल में करंट लगने से छात्रा की मौत के बाद उसके परिजनों से मिलने प्रशासनिक अधिकारी और बेसिक शिक्षा अधिकारी भी पहुंचे है प्राथमिक तौर पर स्कूल के प्रधानाध्यापक उदयभान सिंह की लापरवाही पर उन्हें निलंबित कर दिया गया है

Sort:  

We can cooperate by liking each other's news, so why don't you also like comment follow