हरदोई में कस्तूरबा गांधी स्कूल के उर्दू टीचर की शर्मनाक करतूत , अश्लील बातें और बैड टच का आरोप

in #hardoi2 years ago

Screenshot_20230317_154111_Video Player.jpg
हरदोई 17 मार्च --गुरु और शिष्य का रिश्ता वैसे तो बेहद पवित्र होता है लेकिन जब गुरु ही अपनी अबोध शिष्या पर गलत नजरे गड़ाने लगे तो तो इससे अधिक शर्म की बात क्या होगी ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में सामने आया है जहा कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में संविदा पर पिछले 11 साल से उर्दू पढ़ा रहे एक 57 साल के मुस्लिम बिरादरी के टीचर पर बालिकाओ के संग अश्लील बाते करने और बैड टच करने का मामला सामने आया है। मामला सामने आने के बाद बीएसए ने आरोपी टीचर को अपने आफिस में अटैच किया है और तीन महिला अधिकारियो की टीम डीएम के निर्देश पर जांच के लिए बनायीं गयी है जो तीन दिन में मामले की जांच रिपोर्ट देगी। जांच रिपोर्ट के आधार पर आरोपी शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई करने का दावा बेसिक शिक्षा महकमा कर रहा है।

Screenshot_20230317_154103_Video Player.jpg
गुरु और शिष्य के रिश्ते को कलंकित करने का यह मामला टोडरपुर के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय का है जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रीमती विनीता ने आज यहाँ बताया कस्तूरबा गांधी स्कूलों की चेकिंग के लिए बीईओ को स्कूलों में वहा के शैक्षिक वातवारण और बच्चियों की समस्या की जानकारी के लिए रेगुलर रूप से भेजा जाता है। इसी कड़ी में टोडरपुर की बीइओ शालिनी गुप्ता कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय टोंडरपुर पहुंची थी । जहां कुछ छात्राओं ने उन्हें डरते हुए बताया कि स्कूल के 57 साल के उर्दू शिक्षक मुजीब खां उनसे मोहब्बत और पिया का मतलब पूछते हैं, इतना ही नहीं क्लास में हाथ पकड़ कर खींचना, और गोद में बैठने के लिए कहते हैं। बीईओ ने छात्राओं की सारी बातें सुनी और फिर उन्ही बातों को बीएसए को सुनाया। जिसके बाद बीएसए ने तत्काल प्रभाव से आरोपी टीचर के स्कूल जाने पर प्रतिबंध लगाकर उन्हें अपने यहाँ अटैच करके टीचर की करतूत की पूरे मामले की रिपोर्ट डीएम को दी। जिसके बाद डीएम ने पूरे मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय महिला अधिकारी एसडीएम सण्डीला दिव्या मिश्रा में नेतृत्व में महिला सीओ और दिव्यांगजन अधिकारी की टीम गठित करके हर पहलू की जांच करके तीन दिन में रिपोर्ट देने को कहा गया है। बीएसए डा.विनीता के मुताबिक जांच रिपोर्ट में बालिकाओं के आरोपों की पुष्टि होने पर आरोपी शिक्षक के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।