नेकी की दीवार ने शिक्षामित्र की मृत्यु के बाद पुत्री की शादी कराई

in #social2 years ago

FB_IMG_1651767012526.jpgहरदोई :आज #नेकीकीदीवारपरिवार के सदस्य अपने संकल्प की पूर्णाहुति हेतु ग्राम महरेपुर के मजरा देवपुर पहुंचे।
विदित हो कि बावन ब्लॉक के प्रा0वि0 महरेपूर में शिक्षामित्र पद पर तैनात #श्री
सुलतान की बीमारी से मृत्यु हो गई थी और उसकी चार पुत्रियों में सबसे बड़ी पुत्री की शादी 12 मई को होनी थी परंतु आर्थिक तंगी के कारण संभव नही हो पा रही थी। इसकी जानकारी परिवार के सदस्य शिक्षक साथी श्री राजीव सिंह चौहान को हुई तो उन्होंने पूरी जानकारी साझा की। उसी क्रम में आज नेकी की दीवार परिवार के साथी स्व0 सुलतान के घर सहयोग राशि रुपए 81111/- की चेक और रुपए 11000/- की नगद धनराशि तथा सिंगल बेड, गद्दा, तकिया, सिंगारदान, कुर्सी मेज सेट, सीलिंग फैन, कूलर, बक्सा, सिंगार का सामान, कुकर, रिफाइंड टिन,1 कुंतल चीनी, 50 किलो चावल, 50 किलो आटा, चने की दाल और बिटिया के लिए 11 साड़ी, पायल, बिछिया आदि सामग्री लेकर पहुंचे।
इससे पूर्व शिक्षक साथियों द्वारा 60000 रुपए की धनराशि प्रेषित की जा चुकी थी तथा आज दिए गए सहयोग में 10600/- रुपए व 1 साड़ी शिक्षामित्र संगठन से श्री अरुण दीक्षित जी की टीम के द्वारा दिया गया।
आज इस अवसर पर परिवार से श्री श्रवण कुमार मिश्र राही जी, श्री अनिल भसीन जी, श्रीमती शिमला सिंह जी, श्रीमती अनीता मिश्रा जी, श्रीमती सरस्वती गुप्ता जी, आलोकिता श्रीवास्तवजी, दिव्यांशी मिश्रा जी, श्री अनिल दीक्षित जी, श्री विद्यानिधि मिश्रा जी, श्री पंकज अवस्थी जी, श्री आशुतोष मिश्रा जी, श्री आशीष अग्निहोत्री, श्री पियूष बाजपेई जी, श्री यतीश सिंह जी, श्री पीयूष खन्ना जी, श्री शबील खान जी, श्री विमलेंदु वर्मा जी एवम् इस यज्ञ के सूत्रधार छोटे भाई श्री राजीव सिंह चौहान जी उपस्थित रहे ।FB_IMG_1651767022270.jpg