हरदोई में अराजकतत्व ने मस्जिद के गेट पर लिखा गेरुआ रंग में जय श्री राम, इलाके में तनाव

in #hardoi2 years ago

IMG-20220908-WA0016.jpgहरदोई 8 सितम्बर --उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में अज्ञात अराजक तत्वों द्वारा माहौल खराब करने की कोशिश का मामला सामने आया है। दरअसल कुछ अराजक तत्वों ने एक मस्जिद के गेट पर गेरुआ रंग के पेंट से जय श्री राम लिख दिया। जब मुस्लिम समुदाय के लोग सुबह नमाज अदा करने पहुंचे तो गेट पर लिखा देख लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और मामले की सूचना पुलिस को दी गई । सांप्रदायिक तनाव की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और कुछ देर में ही पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुँच गए और मुस्लिम समुदाय के लोगों को अराजक तत्वों के खिलाफ कार्यवाही करने और 24 घंटे में उन्हें खोज निकालने का आश्वासन दिया है फिलहाल पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और उसकी खोजबीन में जुटी है

पुलिस सूत्रों ने आज यहाँ बताया अराजक तत्वों के माहौल खराब करने की कोशिश का यह मामला हरदोई जिले के कस्बा थाना सांडी इलाके के कस्बा सांडी का है जहां मोहल्ला नवाबगंज के निकट बिलग्राम चुंगी पर मस्जिद पर आज सुबह जब लोग नमाज अदा करने पहुंचे तो गेट पर जो शब्द लिखे थे उसे देखकर दंग रह गए। दरअसल गेट पर और दिवार पर गेरुआ पेंट से जय श्री राम लिख दिया गया था। सूचना के बाद तमाम कस्बे के मुस्लिम समुदाय के लोगों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने मुस्लिम समुदाय के लोगों से बातचीत की और अराजक तत्वों के खिलाफ कार्यवाही का आश्वासन दिया। पुलिस ने मुस्लिम समुदाय के लोगों को आश्वासन दिया कि माहौल खराब करने की कोशिश करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी और उन्हें 24 घंटे में खोज निकाला जाएगा। पुलिस ने मुस्लिम समुदाय की तरफ से मस्जिद के मुतवल्ली की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। वही मुस्लिम समुदाय संग पुलिस थाने में हुई बैठक ने पुलिस अधीक्षक ने आश्वासन दिया है कि अराजक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी।