खेत में पड़ा था शव,भाई ने लगाया हत्या का आरोप फसल की रखवाली के लिए खेत पर गया था युवक

in #hardoilast year

Screenshot_20230508_185132_WhatsApp.jpg
हरदोई। गन्ने की फसल की रखवाली के लिए खेत पर गए युवक का शव दूसरे खेत में पड़ा हुआ देखा गया। इस मामले में उसके भाई ने वहीं गांव के बाप-बेटों पर गला घोंट कर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात कहते हुए फिलहाल तहरीर लेने से इंकार कर दिया।
बताया गया है कि टड़ियावां थाने के घमोइया मजरा रावल निवासी 32 वर्षीय प्रेमचन्द्र पुत्र कोमिल प्रसाद रविवार की देर शाम को खेत पर गन्ने की फसल की रखवाली करने की बात कह कर घर से निकला हुआ था। वहीं पड़ोस में उसी का दूसरा खेत जोकि खाली पड़ा हुआ है, में प्रेमचन्द्र का शव पड़ा हुआ देखा गया। रविवार की रात में ही उसका शव मिलने से वहां हड़कंप मच गया। प्रेमचन्द्र के भाई प्रमोद का कहना है कि करीब आठ दिन पहले प्रेमचन्द्र की खेत की मेढ़ को ले कर गांव के नत्थू लाल से लड़ाई हुई थी। प्रमोद का आरोप है कि नत्थू लाल ने अपने बेटों के साथ मिल कर उसके भाई की गला घोंट कर हत्या कर दी। प्रेमचन्द्र के नाक,कान और गाल पर चोंट के निशान होना बताए जा रहें हैं। प्रमोद का कहना है कि वह तहरीर ले कर थाने पहुंचा, लेकिन वहां पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात कह कर फिलहाल तहरीर लेने से इंकार कर दिया गया। प्रेमचन्द्र अपने दो भाइयों में छोटा था। परिवार में उसकी पत्नी और एक बच्चा है। पुलिस सारे मामले की गहराई से जांच कर रही है।