धड़ल्ले से घरेलू गैस सिलेंडर का कमर्शियल यूज, गैस एजेंसी संचालकों ने एसडीएम को दिया ज्ञापन

in #hardoi2 years ago

IMG-20221201-WA0017.jpgहरदोई:- सण्डीला में व्यवसायिक स्थलों पर 19केजी व्यवसायिक सिलिंडर की जगह 14केजी घरेलू सिलिंडर का इस्तेमाल धड़ल्ले से खानपान, ढाबा, कैंटीन, होटल, मैरिज लान में किया जा रहा है। इस पर लगाम लगाने के लिए उमा देवी संडीला राम रानी इंडियन गैस सर्विस संडीला बेंदा खूब ग्रामीण वितरण केंद्र दिलीप इंडियन गैस वितरण गीता इंडियन ग्रामीण विधायक मनी भरावन भारत गैस सर्विस भरावन माही एंड सीमा इंडिया कटिया मऊ भारत गैस सर्विस कटिया मऊ महिमा अनुप्रिया अकोला लालाराम गौसगंज ने उप जिला अधिकारी संगीला को ज्ञापन दिया जिसमें उक्त लोगों ने बताया है कि वर्तमान में सण्डीला तहसील क्षेत्र में 14.2केजी के घरेलू सिलेंडरों का इस्तेमाल खानपान, कैंटीन, होटल, मैरिज लान, इत्यादि में इस्तेमाल किया जा रहा है। जिसके फलस्वरूप विस्फोट होने की आशंका बनी रहती है। सरकार को मिलने वाली वस्तु एवं सेवा कर का भी भारी नुकसान हो रहा है। खानपान, कैंटीन, होटल, मैरिज लान इत्यादि में व्यावसायिक रूप से उपयोग करने व खाना पकाने के अतिरिक्त अन्य कार्यों में घरेलू गैस का उपयोग किया जाना द्रवीकृत पेट्रोलियम गैस ((प्रदाय एवं वितरण विनियमन)) आदेश 2000 का उल्लंघन है। अत्यावश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के अंतर्गत दोषी पाए जाने पर प्रतिष्ठान स्वामी की जब्त शुदा सामग्री राजसात करने और जुर्माना लगाने के साथ सजा का भी प्रावधान है। निजी वाहनों , मैरिज लान, होटल या ढाबा कैंटीन, इत्यादि में घरेलू गैस सिलेंडर के उपयोग पर प्रतिबंध लगाए जाने हेतु आवश्यक कार्यवाई कर भविष्य में होने वाली घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सकें।

Sort:  

Plz 🙏 like my news sir

Please like my news

Sir please help

Good work

👌👌👌👌👌👌

Ok