विश्व साइकिल दिवस पर रेडक्रॉस ने आयोजित की साइकिल रैली

in #hardoi2 years ago

FB_IMG_1654262079065.jpgहरदोई -आज विश्व साईकिल दिवस के अवसर पर इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी के सदस्यों ने साईकिल चलाकर पर्यावरण सरंक्षण का संदेश दिया। साईकिल रैली का उद्घाटन सभापति डॉ रमेश अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर किया और कहा कि विश्व साईकिल दिवस मनाने के पीछे कई उद्देश्य और फायदे हैं। साईकिल हमारे पर्यावरण के लिये फायदेमंद है, वहीं साईकिल चलाना सेहत के लिये भी लाभकारी है। सचिव करुणाशंकर द्विवेदी ने कहा कि साईकिल का हमारे जीवन मे अहम स्थान है। अगर एक वाहन के तौर पर देखें तो भारतीय परिप्रेक्ष्य में कई लोग स्कूल, कॉलेज से लेकर कार्यस्थल तक जाने के लिये साईकिल का इस्तेमाल करते हैं। उपसभापति अखिलेश सिंह सिकरवार ने कहा कि साईकिल पर्यावरण के लिये बहुत अच्छा साधन है, डीजल-पेट्रोल का दोहन कम होने के साथ ही शहर का प्रदूषण स्तर भी कम होता है। प्रबंधसमिति सदस्य अभिषेक गुप्ता ने कहा कि साईकिल चलाने से वजन कम करने से लेकर मांसपेशियों को मजबूती, अच्छा व्यायाम आदि हो जाता है। इस मौके पर आर्या दिवेदी, प्रखर पाण्डेय, मोनू, मेवा, अजय, गुड्डू, कल्लू आदि ने साईकिल चलाकर पर्यावरण सरंक्षण का संदेश दिया।