हरदोई में निकाय चुनाव के दौरान मिले सौ से अधिक आधार कार्ड,

in #hardoilast year

Screenshot_20230504_215840_Video Player.jpg
हरदोई :-उत्तर प्रदेश में स्थानीय निकाय चुनाव के मतदान के दौरान हरदोई जिले में एक मतदान केंद्र के पास सौ से अधिक आधार कार्ड के साथ एक व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में लिया है। पुलिस को मतदान केंद्र के निकट आधार कार्ड के जरिए फर्जी मतदान किए जाने की जानकारी मिली थी जिसके बाद पुलिस ने छापा मारकर डेढ़ सौ से अधिक आधार कार्ड के साथ एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। आरोपी जन सेवा केंद्र का संचालक है और भाजपा का समर्थक बताया जा रहा है फिलहाल पुलिस अधिकारी पूरे मामले की जांच में जुटे हुए हैं।
हरदोई की कछौना कोतवाली पुलिस जिस सख्स से पूछताछ करने में जुटी हुई है इसका नाम सुरेश कुमार गुप्ता है जो कछौना नगर पंचायत के सदर बाजार इलाके में जन सेवा केंद्र का संचालक है। पुलिस को मतदान केंद्र के बगल में बड़ी संख्या में आधार कार्ड के जरिए फर्जी मतदान किए जाने की सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस ने छापा मारकर सौ से अधिक आधार कार्डो के साथ सुरेश कुमार गुप्ता को हिरासत में लिया है। पुलिस फिलहाल आरोपी से पूछताछ और पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। पुलिस को इन आधार कार्ड के जरिए फर्जी मतदान किए जाने की आशंका है ।फिलहाल पुलिस पूरे मामले में जांच के बाद विधिक कार्यवाही करने का दावा कर रही है।