लायंस क्लब ने आरटीओ ऑफिस में किया पौधारोपण

in #hardoi2 years ago

FB_IMG_1658120549330.jpgहरदोई :-आज हम लोग जो भी पौधे रोपित कर रहे हैं, वे आने वाली पीढ़ी के लिए बहुमूल्य तोहफा हैं। पर्यावरण संरक्षण हेतु सभी को पौधे रोपित कर उसका संरक्षण करना चाहिए।" ये बात बीते कल उप संभागीय परिवहन कार्यालय में पौधा रोपित करने के बाद परिवहन अधिकारी सुशील कुमार ने कही।

लायंस क्लब हरदोई विशाल द्वारा आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में कार्यालय परिसर में अनेको पौधे रोपित किए गए। परिसर में चितवन, कदंब, आंवला, अशोक आदि पौधे रोपित कर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कदम बढ़ाया गया। लायंस क्लब के पूर्व गवर्नर हर गोविंद सेठी ने पौधारोपण की ज़रूरत एवं उसकी महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि क्लब द्वारा निरंतर पौधारोपण कार्यक्रमो का आयोजन किया जा रहा है जो निरंतर जारी रहेगा।

इस अवसर पर जोन चेयर मैन लायन अखिलेश गुप्ता, लायन अध्यक्ष गौरव भदौरिया, लायन अशोक गुप्ता, लायन अविनाश चंद्र गुप्ता, लायन अनूप पुरी, लायन श्यामजी गुप्ता सहित आरटीओ कार्यालय के कर्मचारी उपस्थित रहे।