लेखपाल का रिश्वतखोरी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल डीएम ने दिए जांच के आदेश

in #hardoi2 years ago

Screenshot_20220929-164257_WhatsApp.jpgहरदोई :-उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार भले ही भ्रष्टाचार को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति का दावा करें लेकिन रिश्वतखोरी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं ताजा मामला हरदोई जिले में सामने आया है जहां पर एक लेखपाल का गांव में पहुंचकर किसानों से खसरा खतौनी देने के नाम पर रिश्वत लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। 2 दिन पुराने रिश्वतखोरी का यह वीडियो कल रात से ग्रामीणों ने सोशल मीडिया पर वायरल किया है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के बाद प्रसाशन ने पूरे मामले का संज्ञान लिया है । जिलाधिकारी ने लेखपाल की रिश्वतखोरी के इस वायरल वीडियो को लेकर एसडीएम को जांच करके आरोपी लेखपाल के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में जिन तस्वीरों को आप देख रहे हैं यह तस्वीर सवायजपुर तहसील में तैनात लेखपाल पंकज मिश्रा की हैं। जो मानीमऊ सर्किल में तैनात है। तस्वीरों में लेखपाल खुलेआम ग्रामीणों से खसरा खतौनी के नाम पर रिश्वत लेते नजर आ रहा है। यही नहीं रिश्वत में मिले फटे हुए नोटों को भी बदलता हुआ दिखाई पड़ रहा है । ग्रामीणों से खसरा खतौनी के नाम पर लेखपाल द्वारा रिश्वतखोरी का यह मामला 27 सितंबर का मानीमऊ गांव का बताया जा रहा है ।ग्रामीणों ने बड़े आराम से रिश्वत लेने वाले इस लेखपाल की रिश्वतखोरी की करतूत का वीडियो बनाकर कल शाम को सोशल मीडिया पर वायरल किया है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद जिला अधिकारी ने पूरे मामले में एसडीएम को जांच करके आरोपी लेखपाल के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।