आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने किया मतदान बीजेपी की प्रदेश में जीत का किया दावा

in #hardoilast year

Screenshot_20230504_210212_Video Player.jpg
हरदोई :-उत्तर प्रदेश में शहर की सरकार चुनने के लिए स्थानीय निकाय चुनाव के प्रथम चरण के 37 जिलों में हो रहे मतदान के लिए आज हरदोई में 13 नगर पालिका और नगर पंचायतो के लिए सुबह से ही वैलेट पेपर से वोट पड़ने शुरू हो गए। यहाँ 113 अध्यक्ष पद के उमीदवारो के लिए चार लाख 26 हजार 658 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे है । हरदोई शहर की नगर पालिका से मतदाता प्रदेश सरकार के आबकारी राजयमंत्री नितिन अग्रवाल ने अपनी पत्नी संग मताधिकार का प्रयोग किया और बीजेपी की प्रदेश में जीत का दावा करते सामप्त वादी पार्टी बताया। हरदोई शहर से अध्यक्ष पद के लिए 9 उमीदवार और 26 सभासद के लिए 150 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है यहाँ बीजेपी और सपा में मुख्य मुकबला है आज हरदोई नगर पालिका परिषद के लिए सुबह से ही मतदान शुरू हो गया। हरदोई शहर से मतदाता प्रदेश सरकार के आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने ए एस बी बी इंटर कॉलेज पर अपने बूथ पर मतदान किया। नितिन अग्रवाल और उनकी पत्नी गरिमा अग्रवाल वोट देने के लिए मतदान केंद्र पर पहुंचे और बीजेपी की जीत का दावा किया वही उन्होंने सपा पर भी करारा प्रहार किया। हरदोई नगर पालिका से बीजेपी ने निवर्तमान अध्यक्ष सुखसागर मिश्रा उर्फ़ मधुर को सपा ने राम ज्ञान गुप्ता को ,बसपा से दीपांशु मिश्रा और कांग्रेस से शिव कुमार गुप्ता सहित नौ उमीदवार चुनाव मैदान में है मुख्य मुकबला बीजेपी और सपा के बीच है