यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम आते ही छात्र-छात्राओं के खिल उठे चेहरे-एक दूसरे को दी बधाई

in #hardoilast year

IMG-20230425-WA0093.jpg
हरदोई-उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम मंगलवार दोपहर घोषित कर दिया गया है। रिजल्ट घोषित होते ही छात्र-छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल गए। परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं के अध्यापकों व परिजनों ने मिठाई खिलाकर उनका मुंह मीठा कराया। इसी कड़ी में जनपद हरदोई में भी बच्चों का उत्साह देखते ही बनता था। बताते चलें सी.बी.जी. इंटर कॉलेज ऑफ साइंस बेनीगंज के प्रधानाचार्य गिरिजेश तिवारी ने बताया है। इस बार हाई स्कूल का परीक्षा परिणाम 99% रहा। जिसमें छात्र पीयूष कुमार पुत्र सुख वाशी लाल राजवंशी ने 91.83% अंक के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया हैं। वहीं नगर की दूसरे स्थान पर रही छात्रा नैंसी वैश्य पुत्री सर्वेश कुमार वैश्य ने 90% अंक प्राप्त किए हैं। तीसरे स्थान पर रही मुस्कान वैश्य पुत्री सर्वेश कुमार ने 89% अंक प्राप्त किए हैं।इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम 90% रहा है। छात्र आकाश सिंह पुत्र विजयपाल ने 81.2% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर जगह हासिल की। दूसरे स्थान पर मुस्कान वैश्य पुत्री रजनीश वैश्य ने 79.4% अंक प्राप्त किए। छात्रा हर्षिता विश्वकर्मा पुत्र हरिनाथ विश्वकर्मा 78.8% अंक पाकर तीसरे स्थान पर रही है। इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम मूल्यांकन को लेकर दूध का दूध पानी का पानी होने के बात कही। कुछ बच्चों का योगितानुसार मूल्यांकन ना हो पाया।वही इंटरमीडिएट छात्रा सौम्या सिंह का योगितानुसार रिजल्ट नहीं आ पाया। फिर भी हम लोग उसका उत्साहवर्धन बढ़ाएंगे। हाईस्कूल की बालिकाएं मुस्कान वैश्य,नैंसी वैश्य ने सफलता का श्रेय गुरुजनों व माता-पिता को दीया है।वही कोटपाल सिंह आदर्श कन्या इण्टर कॉलेज का परीक्षा परिणाम की जानकारी प्रधानाचार्य शिव शंकर लाल वैश्य ने जानकारी देते हुए बताया इस बार विद्यालय का इंटरमीडिएट का उत्तीर्ण प्रतिशत 93% रहा। इण्टर में ओवरऑल टॉपर नितिका वैश्य रहीं।इसी क्रम में हाईस्कूल परीक्षा का उत्तीर्ण प्रतिशत 95% रहा,जिसमे क्रमशः प्रथम स्थान आयुषी सिंह ने 86.5%,द्वित्तीय स्थान प्रशान्त बाजपेयी ने 85.7%,तृतीय स्थान रजनीश मौर्य ने 84.1% अंक प्राप्त किए हैं।सभी टॉपर छात्र-छात्राओं का उनके स्वर्णिम भविष्य की कामना करते हुए उनको मिष्ठान्न ख़िलाकर हार्दिक बधाई दी। नगर के ही संजू देवी तेज नारायण इंटर कालेज के प्रधानाचार्य तेज नारायण शुक्ला ने बताया इस बार हाई स्कूल व इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राओं के परीक्षा परिणाम बहुत ही अच्छा रहा है। इंटरमीडिएट के छात्र विपिन वर्मा पुत्र किशोरीलाल ने 77% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है।