खेती में आधुनिक विधियों के प्रयोग के लिए एक कृषि मेले का हुआ आयोजन

in #hardoi2 years ago

P.no 05 (2).jpgहरदोई :-कृषि सूचनातंत्र के सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत विकास खण्ड स्तरीय किसान मेला, गोष्ठी एवं प्रदर्शनी का आयोजन आज विकास खण्ड परिसर, बेंहदर में किया गया। मेले में मुख्य अतिथि माननीय विधायक रामपाल वर्मा ने उपस्थित कृषकों को सम्बोधित करते हुये कहा कि शासन द्वारा किसानों के हित में अनेकों योजनायें चलाई जा रही हैं। किसान भाई इनसे जुड़कर लाभ उठायें। कृषि विभाग के द्वारा 50 प्रतिशत से 90 प्रतिशत तक अनुदान देकर उन्नत प्रजाति के बीज वितरित किये जा रहे हैं। प्राकृतिक आपदा होने पर कृषकों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत क्षतिपूर्ति भी कराई जायेगी। किसान भाई अपनी ई-केवाईसी 25 अगस्त 2022 तक जरूर करा लें। मा० विधायक जी द्वारा एन0आर0एल0एम0 महिला स्वयं सहायता समूहों का आह्वान किया गया कि वे अपने क्षेत्र में होने वाली गोष्ठियों/मेलों में प्रतिभाग करें तथा इनके माध्यम से दी जा रही जानकारियों/शासन की योजनाओं के बारे में जागरूक रहकर इन योजनाओं का लाभ उठायें और अपनी आर्थिक स्थिति को समुन्नत बनायें।
उप कृषि निदेशक डा० नन्द किशोर द्वारा पी०एम०कुसुम योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना, कृषि यंत्रीकरण योजना, प्राकृतिक कृषि पद्धति, जैविक खेती योजना तथा कृषक उत्पादक संगठनों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने जोर देकर कहा कि किसान भाई ई-केवाईसी 25 अगस्त 2022 से पूर्व अवश्य ही करा लें। सेवानिवृत्त कृषि वैज्ञानिक रामसनेही कनौजिया ने किसानों को खरीफ के अन्तर्गत धान की फसल में खतरपतवार नियंत्रण, कीट/रोग नियंत्रण तथा उर्वरकों के संतुलित प्रयोग के बारे में जानकारी दी। उन्होंने भूमि शोधन जैविक उर्वरक व्यूवेरिया बैसियाना/ट्राइकोडर्मा की एक कि०ग्रा० मात्रा 25 किग्रा० गोबर की खाद में मिला कर उपयोग करने की सलाह दी इससे खेतों में दीमक नहीं लगती है और मृदाजनित तथा बीजजनित बीमारियां भी नहीं लगती हैं। कार्यक्रम में ब्लाक प्रमुख, खण्ड विकास अधिकारी उमेश कुमार अग्रवाल, उप परियोजना निदेशक (आत्मा) जयराम सिंह, सहायक विकास अधिकारी (कृषि), पशु चिकित्साधिकारी तथा अन्य विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर आयोजित प्रदर्शनी में कृषि, पशुपालन, फसल बीमा, ग्राम्य विकास, चिकित्सा आदि विभागों की स्टाल भी लगाई गई।
मा० विधायक जी के मुख्य आतिथ्य में इसी प्रकार का आयोजन विकास खण्ड कछौना में विकास खण्ड मुख्यालय परिसर में किया गया जिसमें मा० विधायक जी द्वारा किसानों से प्राचीन भारतीय पद्धति से कम लागत में जैविक/प्राकृतिक खेती किये जाने की अपील की गई ताकि खेत की मिट्टी का स्वास्थ्य और मानवीय स्वास्थ्य को बेहतर बनाया जा सके। किसान भाई अनुदान पर सोलर पम्पों की स्थापना अपने खेतों पर करायें ताकि खेती की लागत को और कम किया जा सके। किसान भाई पी०एम० किसान सम्मान निधि निरन्तर प्राप्त करने के लिये अपनी ई-केवाईसी निर्धारित तिथि तक अवश्य करा लें। जिन किसान भाईयों की ई-केवाईसी पूर्ण नहीं होगी उन्हें आगामी किसान सम्मान निधि का राशि प्राप्त नहीं होगी। इस अवसर पर आयोजित प्रदर्शनी का भी मुख्य अतिथि महोदय मा० विधायक जी द्वारा अवलोकन किया गया।