मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह 10 व 17 जून को एक बृहद कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा

in #hardoi2 years ago

Screenshot_20220406-183043_Video Player.jpgहरदोई. जिला समाज कल्याण अधिकारी राजमती ने बताया है कि शासन द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम मे मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह 10 जून एवं 17 जून 2022 को एक बृहद कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। जिलाधिकारी महोदय द्वारा विकास खण्ड, नगर क्षेत्र, नगर पंचायत, जिला पंचायत हरदोई वार लक्ष्य निर्धारित कर पत्र प्रेषित कर दिया गया है। जनपद में कुल 150 जोडों का विवाह विधान सभावार से सम्बन्धित विकास खण्ड/नगर क्षेत्र में आयोजन होना है जिसमें कुल रू0 51000 की धनराशि/जोड़ों की दर से देय होगी। जिसमें कन्या के बैंक खाते में रू0 35000 व उपहार के रूप में सामग्री रू0 10000 कार्यक्रम आयोजन हेतु रू0 6000/- की धनराशि व्यय होगी।
उन्होंने अवगत कराया जाता है कि इस योजनान्तर्गत गरीब एवं असहाय इच्छुक आवेदक अपने-अपने सम्बन्धित विकास खण्ड, नगर क्षेत्र, जिला पंचायत, हरदोई में 05 दिवस के अन्दर आवेदन उपलब्ध कराये। आवेदन विकास खण्ड, नगर क्षेत्र, जिला पंचायत से प्राप्त सूची/आवेदनों को पुनः जाँच करने के उपरान्त स्वीकृति की कार्यवाही की जायेगी।